कांग्रेस ने साधा निशाना- देश की अर्थव्यवस्था कोमा में, गूंगी-बहरी हो गई केंद्र सरकार

Friday, Aug 30, 2019 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की गिरती-बिगड़ती अर्थव्यस्था पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार गूंगी और बहरी हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि अर्थव्यवस्था कोमा में चल रही है और केंद्र सबकुछ ठीक बता रही है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि लगातार कई तिमाहियों से मंदी की स्थिति बनी हुई है। लेकिन सरकार इससे निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

 

हमें लगता है कि शायद भाजपा सरकार को समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए? ऐसे में जिम्मेदार विपक्ष के नाते हमारे कुछ सुझाव हैं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस रिजर्व बैंक (आरबीआई) का केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपए हस्तांतरित करने के निर्णय को आर्थिक आपातकाल और दिवालियेपन बताया था।

Seema Sharma

Advertising