...और अब कांग्रेस ने 97 करोड़ विज्ञापन के मामले को बनाया चुनवी मुद्दा

Thursday, Mar 30, 2017 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करके करोड़ों रुपए के विज्ञापन दिल्ली के बाहर खर्च करने के इस मामले को एमसीडी चुनाव में कांग्रेस ने मुद्दा बना दिया है। दिल्ली के सुभाष नगर में एक चुनावी कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन ने ‘आप’ पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने नियमों का उल्लंघन करके सरकारी धन का इस्तेमाल किया है। माकन ने कहा कि ‘आप’  ने जनता के पॉकेट पर डाका डाला है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

गौरतलब है कि  विज्ञापन पर जनता का पैसा खर्च करने के मामले में दिल्ली के एलजी ने मुख्य सचिव से केजरीवाल और उनकी पार्टी से 97 करोड़ रुपए वसूलने को कहा है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्य सचिव को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की कथित अवहेलना करने के मामले में ये आदेश दिया है। देश के शीर्ष ऑडिटर, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने महीनों पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि दिल्‍ली की अर‍विंद केजरीवाल सरकार ने पब्लिसिटी पर जो 526 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, वह सरकार के प्रचार की बजाय पार्टी के प्रचार पर खर्च किए गए। 

Advertising