सुंदरता का अवार्ड पाने वाले अस्पताल का हाल-बेहाल, देखें तस्वीरें

Monday, Nov 14, 2016 - 09:58 AM (IST)

पंचकूला (संजय): सैक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल को सुन्दरता के नाम पर बहुत बड़ा अवार्ड मिला है, जिसकी फोटो भी अस्पताल में जगह-जगह लगी है लेकिन अस्पताल के बाहर के हालात सफाई-व्यवस्था के नाम पर अलग ही नजर आते हैं। अस्पताल में खुले नए डायलिसिस सैंटर के बाद लोहे के स्क्रैब के ढेर लगे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने उन पर पर्दा डालकर छुपाने की कोशिश जरूर की है  लेकिन यह सब अस्पताल की सुन्दरता को दाग लगाने में सबसे आगे है। अस्पताल की मॉर्चरी के पास जहां एक ओर टूटे स्ट्रैचर बाहर पड़े हैं तो वहीं सामान्य अस्पताल की मार्चरी और पुरानी सी.एम.ओ. बिल्डिंग्स  के बीच पड़ी खाली जगह में कंडम हुई गाडिय़ां लंबे अर्से से खड़ी मिट्टी बन चुकी हैं और वहीं एक कमरे में लोहे के स्क्रैब के ढेर पड़े है। स्वास्थ्य विभाग की कंडम हो चुकी गाडिय़ों और अन्य सामान मिट्टी बनता जा रहा है। 

सामान्य अस्पतल में खड़ी पुरानी गाडिय़ा कंडम हैं। इन गाडिय़ों को बोली में बेचने के लिए ले जाया गया था, वहां इनके प्राइज के हिसाब से खरीददारी नहीं हो सकी। इसके बाद इन्हें वापस लाया गया था। अब फिर से इन्हें बेचने का प्रोसैस चल रहा है। जैसे ही बोली की तारिख आएगी तो इन्हें बेचने का प्रयास किया जाएगा। डा. वी.के बंसल, सिविल सर्जन पंचकूला। 

Advertising