अमीर लोगों का क्लब है महागठबंधन : मोदी

Sunday, Feb 10, 2019 - 08:45 PM (IST)

तिरुपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन वंशवाद को बढ़ावा देने वाले अमीर लोगों का क्लब है। मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते कहा कि जब विपक्षी नेता बार-बार यह कह रहे हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार असफल रही है और यह आगामी लोकसभा चुनाव में हार जाएगी, तो फिर इस तरह के गठबंधन का औचित्य क्या है। मोदी ने कहा,‘हमारे विपक्षी मित्र बहुत घबराए हुए हैं और वे कहते हैं कि मोदी सरकार असफल रही है।’

उन्होंने कहा,‘वे कहते हैं कि मोदी ने कुछ नहीं किया है और आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी बुरी तरह हार रहे हैं लेकिन फिर भी उन्होंने मोदी को हराने के लिए एक महागठबंधन बनाया है।’ उन्होंने कहा कि विपक्ष का एजेंडा सिर्फ मोदी को हराना है और वे लगातार कह रहे हैं कि यह सरकार हार जाएगी। महागठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने जानना चाहा कि कि इस तथाकथित गठबंधन के पीछे का औचित्य क्या है और वे किस तरह के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कोई नहीं जानता है कि गठबंधन के पीछे के उनके मुद्दे और दृष्टिकोण क्या हैं।’

विपक्षी गठबंधन को ‘महामिलावट’ करार देते हुए मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के लोग और पूरा देश इसके बारे में अच्छी तरह से जानता है। उन्होंने कहा, ‘यह अपने वंशवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे अमीर लोगों का क्लब है।’ उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता न तो गरीबी समझते हैं और न ही गरीबों की सेवा करने का उद्देश्य रखते हैं। विपक्ष का उद्देश्य दहशत फैलाना और समय-समय पर किसानों, श्रमिकों और देश की युवा पीढ़ी को गुमराह करने का प्रयास करना है। 

shukdev

Advertising