हिंदूवादी नेता रामसिंगार गौतम के निधन पर सीएम ने जताया दुख, पीड़ित परिवार को दी 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 07:50 PM (IST)

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में हिंदूवादी नेता रामसिंगार गौतम की आकस्मिक मृत्यु के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक आवास उपलब्ध कराने की घोषणा की।

PunjabKesari

एस डीएम जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा ने सौंपा चेक, पत्नी को दी सांत्वना
मुख्यमंत्री के आदेश पर आज पूरा तहसील प्रशासन मृतक नेता के घर पहुंचा। इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा और उपजिलाधिकारी टांडा अरविंद त्रिपाठी भी मौजूद रहे। साधु वर्मा ने मृतक की पत्नी को दो लाख रुपये का चेक सौंपा और मुख्यमंत्री आवास का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

PunjabKesari

बीजेपी नेताओं ने कहा – संगठन को अपूरणीय क्षति
रामसिंगार गौतम की अचानक मौत ने जिले में गहरी शोक की लहर पैदा कर दी थी। वे लंबे समय से हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े रहे और जिले में संगठन को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है।

सीएम योगी ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। तहसील प्रशासन की टीम ने परिवार को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री आवास जल्द ही स्वीकृत कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही प्रशासन ने यह भी कहा कि परिवार की अन्य आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। जिले में रामसिंगार गौतम के योगदान को याद करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि उनका जाना संगठन और समाज दोनों के लिए बड़ी क्षति है। वहीं, परिजनों ने मुख्यमंत्री और प्रशासन के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News