सुबह के समय हुआ धमाका, सहमे लोग

Tuesday, Nov 08, 2016 - 11:30 AM (IST)

चंडीगढ़(कुलदीप) : कजेहड़ी के सरकारी स्कूल से कुछ कदम की दूरी पर सोमवार सुबह अचानक जोरदार धमाके में कार का शीशा टूटने से हड़कंप मच गया। राहगीर से सूचना पाकर ऑपरेशन सैल की कमांडो, बम डिस्पोजल टीम सहित संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, बम दस्ते की जांच में सामने आया कि गाड़ी के पास कूड़े में आग लगी और उसकी चपेट में टॉयलैट सीट आने से धमाका हुआ। सैक्टर-52 कजेहड़ी से सोमवार दोपहर करीब 12 एक बजे राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि स्कूल के पास कूड़े में धमाका होने के कारण गाड़ी का शीशा टूट गया। मौके पर पहुंचे एस.पी. ऑपरेशन रवि कुमार ने बताया कि पहले आसपास का इलाका खाली करवाया गया। इसके बाद एक-एक चीज की जांच की गई। बम जैसे किसी तरह की बात सामने नहीं आई है। पुलिस की जांच में गाड़ी के अंदर भी कुछ बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि कूड़े में आग लगने से वहां पड़ी टॉयलैट सीट गर्म हो गई थी, जिसके बाद अचानक इसके टूटने से धमाका हुआ था। इसी के कारण गाड़ी का शीशा टूटा था। 

Advertising