बस चलाते वक्त ड्राइवर को आया अटैक, मरने से पहले बचाई 70 मुसाफिरों की जान

Sunday, Apr 09, 2017 - 01:24 PM (IST)

जूनागढ़: गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम (एसटी) की बस में भयंकर हादसा हुआ लेकिन बस में सवार लोग बाल-बाल बच गए। 70 किमी की स्पीड से दौड़ रही बस के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया, बस में सवार पैसेंजरों का बचना एक चमत्कार से कम नहीं हैं। ड्राइवर यूसफ राठौड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम की बस जूनागढ़ से सावर कुंडला जा रही थी और बस पैसेंजरों से भरी हुई थी। करीब 70 लोग सवार थे। बस विसावदर के कालावड गांव पहुंची ही थी तभी बस ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया।

बस करीब 70 किलोमीटर की स्पीड से चल रही थी। इसलिए ड्राइवर ने पैसेंजरों की जान बचाने के लिए बस को रोड के साइड पर उतार दिया। बस जैसें रोड के साइड में उतरी इसी दौरान ड्राइवर की मौत हो गई। मगर यूसफ ने मरते-मरते भी 70 लोगों की जान बचा ली। बस में सवार सभी पैसेंजरों में से किसी को भी किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई। पैसेंजरों ने एम्बुलेंस बुलाकर ड्राइवर यूसफ राठौड़ को अस्पताल भेजा, मगर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो चुकी थी। सभी पैसेंजर भगवान और ड्राइवर आभार मान रहें हैं कि उनकी जान चली गई मगर सभी पैसेंजरों को बचा लिया।

Advertising