ब्रिटिश एनएसए ने डोभाल से फोन पर की बात, हरसंभव मदद की पेशकश

Thursday, Mar 07, 2019 - 08:28 PM (IST)

नई दिल्लीः ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्क सेडविल ने आज अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से बात की और भारत को आतंकवाद से निपटने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने सहित सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।

सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि सेडविल ने डोभाल के साथ टेलीफोन पर बात की ओर पुलवामा हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता प्रकट की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी सहयोग तंत्र के माध्यम से भारत को हर तरह के आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग दिया जायेगा। इसके लिए खुफिया जानकारी भी साझा की जायेगी जिससे कि आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जा सके।

दोनों सुरक्षा सलाहकारों के बीच यह बातचीत डोभाल द्वारा अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के साथ की गयी बातचीत के कुछ दिन बाद हुई है। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद ब्रिटेन के इस आश्वासन का भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Yaspal

Advertising