कश्मीर से जुड़ी हर चीज का करें बहिष्कार : मेघालय के राज्यपाल

Tuesday, Feb 19, 2019 - 06:48 PM (IST)

शिलांग : मेघालय के राज्यपाल तथागत राय ने अमरनाथ यात्रा सहित कश्मीर से जुड़ी हर चीज और राज्य के सामानों की खरीदारी का बहिष्कार करने का समर्थन किया है। ट्विटर पर खुद को दक्षिणपंथी हिंदू सामाजिक-राजनीतिक विचारक, लेखक बताने वाले राय ने  माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस तरह के विचार व्यक्त किए हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त कर्नल ने अपील की है  कश्मीर नहीं जाएं, अगले दो साल तक अमरनाथ यात्रा पर नहीं जाएं। कश्मीरी एंपोरियम से या हर सर्दी में आने वाले कश्मीरी व्यापारियों से सामान नहीं खरीदें। कश्मीर की हर चीज का बहिष्कार करें। मैं इससे सहमति जताता हूं।’

राय राज्यपाल बनाए जाने से पहले भाजपा नेता थे। उन्होंने आगे ट््वीट में बलात्कार और हत्या का संदर्भ देते हुए पाकिस्तान की सेना (जो कश्मीरी अलगाववादियों को निर्देश देती है) और ‘पूर्वी पाकिस्तान’ में उसकी भूमिका का भी जिक्र किया। हालांकि, उन्होंने यह भी लिखा है कि वह इस तरह के सुझाव नहीं दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद राय का यह बयान आया है। 

shukdev

Advertising