टीआरएस नेता श्रीनिवास राव का शव बरामद, तीन दिन पहले माओवादियों ने किया था अपहरण

Friday, Jul 12, 2019 - 08:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः संदिग्ध माओवादियों द्वारा तीन दिन पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के जिस नेता का अपहरण किया था, वह पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के एक गांव में मृत मिले। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

टीआरएस के स्थानीय नेता एन श्रीनिवास राव का अपहरण भद्रादरी-कोठागुदेम जिले के कोथुर गांव में सोमवार को मध्यरात्रि में कर लिया गया था।

भद्राचलम के अतिरिक्त पुलिस राजेश चंद्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “शव छत्तीसगढ़ के एरामपाडु में मिला। उनके सिर पर जख्म के निशान हैं। हमें इसकी जांच करनी होगी कि उनकी मौत कैसे हुई? उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इसका पता लगाया जा सकता है कि उनके सिर पर गोलियों के निशान हैं या चोट के निशान हैं।

चंद्र ने बताया कि एक टीम शव को वापस लाने और औपचारिकता पूरी करने के लिए पड़ोसी राज्य भेजा गया है। राव की पत्नी दुर्गा ने इससे पहले समाचार चैनलों को बताय कि करीब 10-15 अज्ञात लोग उनके पति को घर से खींचकर बाहर ले गए। उन लोगों के हाथों में हथियार और लाठियां थी। उन्होंन कहा कि उनके बेटे ने राव को छोड़ देने की गुहार भी लगाई, लेकिन उन लोगों ने सभी को पीटा।


 

Yaspal

Advertising