नोटबंदी के चलते बोर्ड ने परीक्षाओं की फीस जमा करवाने की बढ़ाई अंतिम तिथि

Thursday, Nov 17, 2016 - 12:07 PM (IST)

मोहाली(नियामियां) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भारत सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए जाने से स्कूलों को फीस जमा कराने में आ रही मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा की अगले वर्ष मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए रैगुलर और ओपन स्कूल के परीक्षा फार्म और परीक्षा फीस प्राप्त करने के लिए 23 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक दोबारा वृद्धि कर दी है। 

 

बोर्ड के सचिव जे.आर.महरोक ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया गया है कि चालान जैनरेट करने की आखिरी तारीख बिना लेट फीस 23 नवंबर तक, 500 रुपए लेट फीस के साथ 30 नवंबर तक,1000 रुपए लेट फीस के साथ 6 दिसंबर और 2000 रुपए लेट फीस के साथ 14 दिसंबर निर्धारित की गई है। बैंक में फीस चलान जमा करवाने की आखिरी तारीख बिना लेट फीस 30 नवंबर, 500 रुपए लेट फीस के साथ 5 दिसंबर, 1000 रुपए लेट फीस के साथ 9 दिसंबर और 2000 रुपए लेट फीस के साथ 16 दिसंबर तय की गई है। 

 

परीक्षा फार्म(समेत चालान कापी और दस्तावेज) जिला क्षेत्रीय दफतरों अथवा मुख्य दफ्तर में जमा करवाने की तारीख बिना लेट फीस 12 दिसंबर क्षेत्रीय /मुख्य दफ्तर में, 500 रुपए लेट फीस के साथ 15 दिसंबर क्षेत्रीय /मुख्य दफ्तर,1000 रुपए लेट फीस के साथ 19 दिसंबर को केवल मुख्य दफ्तर में और 2000 रुपए लेट फीस के साथ 21 दिसंबर तक केवल मुख्य दफ्तर में जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने विशेष तौर पर बताया कि परीक्षा फीसों और हिदायतें पहले जारी हुक्मों अनुसार ही रहेंगी।

Advertising