भाजपा ने मोदी की पंजाब यात्रा से पहले उन्हें धन्यवाद दिया, बम धमकी को लेकर सरकार पर साधा निशाना
punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 07:58 PM (IST)
नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री की निर्धारित पंजाब यात्रा से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई की कोर कमेटी ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित कर नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उनके दौरे से राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव और मजबूत होगी। मोदी रविवार को गुरु रविदास की 649वीं जयंती के अवसर पर डेरा बल्लन की यात्रा करेंगे। वह पंजाब के हलवारा हवाई अड्डे के सिविल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वह आदमपुर हवाई अड्डे का भी दौरा करेंगे, जहां वह इसके नए नाम - श्री गुरु रविदास जी हवाई अड्डे - का अनावरण करेंगे। यहां प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की अध्यक्षता में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई।
इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सिंह रैना, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य इकबाल सिंह लालपुरा और महासचिव (संगठन) मंत्री श्रीनिवासुलु उपस्थित थे। भाजपा के एक बयान के अनुसार बैठक में पार्टी ने आगामी दिनों के लिए अपनी रणनीति की रूपरेखा तैयार की और दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए। जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब की जनता की भावनाओं को समझते हैं तथा जिस दिन संसद में केंद्रीय बजट भी पेश किया जाएगा, उसी दिन गुरु रविदास को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वह राज्य की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की कोर कमेटी ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है।
प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस यात्रा से पंजाब में सांप्रदायिक सद्भाव और मजबूत होगा। बैठक में पारित किए गए दूसरे प्रस्ताव के बारे में जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा से ठीक पहले, राष्ट्रविरोधी तत्वों ने जालंधर में बम की धमकियां जारी की हैं, जो पंजाब सरकार और पुलिस विभाग की 'विफलता' को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने के लिए पंजाब सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी की यात्रा से पहले भी सुरक्षा स्थिति ऐसी है, तो 'पंजाब के आम लोगों के मन में व्याप्त भय के माहौल की आसानी से कल्पना की जा सकती है।'
जाखड़ ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार कानून-व्यवस्था बहाल करने के बजाय पुलिस का इस्तेमाल अपने विरोधियों को चुप कराने तथा मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को मीडिया की स्वतंत्रता और लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छीनने की इजाजत नहीं दी जाएगी। भाजपा नेता ने भगवंत मान पर महज नाममात्र का मुख्यमंत्री होने का आरोप लगाया। अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी तब सिमट गयी जब उनके तथाकथित शीश महल आवास के बारे में 'तथ्य' सामने आए और अब पंजाब में भी इसी तरह के एक कथित शीश महल के रहस्य 'सामने आने लगे हैं।'
