पाकिस्तान की बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने घुसपैठिए को किया ढेर

Friday, Dec 13, 2019 - 11:50 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में BSF ने पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। खबर है कि शुक्रवार को सेना के जवानों ने एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से एक घुसपैठिए को भारतीय सीमा की ओर आते हुए देखा। इस दौरान BSF सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी। 



अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और कम दृश्यता के बीच एक घुसपैठिया भारत की सीमा की तरफ बढ़ रहा था जिसे साम्बा सेक्टर के मंगुचक क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा कर रहे बीएसएफ के जवानों ने देखा। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने चेतावनी देते हुए गोलियां चलाईं लेकिन घुसपैठिया आगे बढ़ता रहा जिसके बाद गोलीबारी के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शव जीरो लाइन पर पड़ा हुआ है और लगातार बारिश और धुंध की वजह से शव को कब्जे में नहीं लिया गया है।

। 

वहीं सरकार ने लोकसभा में बताया कि अगस्त में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे संबंधी अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से घुसपैठ के 84 प्रयास किये गए और इनमें 59 आतंकवादियों के घुस आने की आशंका है। सुरक्षा बलों की प्रभावी चौकसी के कारण वर्ष 2005 से लेकर 31 अक्तूबर 2019 तक सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों के दौरान 1011 आतंकवादी मारे गए और 42 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया । इस दौरान 2253 आतंकवादियों को वापस भगाया गया। 

rajesh kumar

Advertising