आक्रमणकारी भारत में धर्म को खत्म करने में नाकाम रहे: आरएसएस नेता

Wednesday, Jun 07, 2017 - 12:46 AM (IST)

नई दिल्ली : आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि इतिहास में मंदिरों को तोड़कर भारत में धर्म को नष्ट करने के आक्रमणकारियों के प्रयास नाकाम हुए क्योंकि लोगों ने ‘परफार्मिंग आर्ट्स ’ के जरिए इसे फिर से सामने लाने के नए तरीके ढूंढे।

आरएसएस के संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल ने कहा, ‘‘जब बाहरियों ने भारत और इसके मंदिरों को देखा, उन्होंने सोचा कि वे इन्हें तोड़कर हमारे धर्म को नष्ट कर सकते हैं। उन्होंने सोचा कि हमारा धर्म केवल इन मंदिरों में है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हर बार जब मंदिर तोड़ा गया तो लोग एकजुट हुए और उन्होंने और मंदिर बनाने के लिए कलाकार जुटाए। वे केवल मंदिर तोड़ सकते थे, लोगों के दिलों में इससे जुड़ी भावनाएं नहीं।’’ 

Advertising