देश में हर तरफ हिंसा एवं असहिष्णुता का माहौल: नीतीश

Saturday, Jun 10, 2017 - 06:59 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को भावनात्मक मुद्दों से भ्रमित नहीं होने की सलाह देते हुए कहा कि हिंसा और असहिष्णुता के वर्तमान माहौल में युवाओं को अधिक सजग रहने की जरूरत है। कुमार ने कहा कि लोगों को भावनात्मक मुद्दों से को भ्रमित करने की कोशिश हो रही है। ऐसे हालात में युवाओं को सजग रहने की जरूरत है। पर्यावरण के खतरों के प्रति युवाओं को आगाह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धरती सिर्फ इंसानों के लिए नहीं बल्कि सभी प्राणियों के लिए है। लेकिन मनुष्य की यह मानसिकता है कि वह सोचता है कि सब कुछ उसके लिए ही है। इसके कारण ही आज पर्यावरण की यह हालत हो गई है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि इस धरती में इतनी शक्ति है कि वह इंसानों की जरूरतों को पूरा कर सकती है लेकिन उनके लालच को नहीं। लालच के कारण सबका विनाश होता है। कुमार ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि उन पर ही पूरे देश का भविष्य निर्भर है। भारत में युवा आबादी बाकी देशों की तुलना में सर्वाधिक है और देश के अंदर सर्वाधिक युवा आबादी आनुपातिक रूप से बिहार में है।

Advertising