थरूर देंगे डिजिटल सेल के चेयरमैन पद से इस्तीफा, बोले-आजीवन करियर के लिए कांग्रेस में नहीं आया

Tuesday, Sep 10, 2019 - 11:08 AM (IST)

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केरल कांग्रेस के डिजिटल मीडिया सेल के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह आजीवन करियर के लिए कांग्रेस में नहीं आए हैं। थरूर के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं। उन्होंने अपने फैसले के बारे में पिछले हफ्ते हुई बैठक में सेल के सभी सदस्यों को अवगत कराया था। हालांकि कांग्रेस नेताओ ने थरूर को अपना फैसला बदलने और इस्तीफा न देने की अपील की है।

 

थरूर ने दिल्ली में हुए कार्यक्रम में कहा था कि मैं जीवनभर के करियर के लिए कांग्रेस में नहीं आया हूं, मैं यहां आया हूं क्योंकि यह समावेशी और प्रगतिशील भारत के विचारों की उन्नति के लिए सबसे अच्छा माध्यम है। हम सिर्फ वोटों और सीटों के लिए अपने उन विचारों का बलिदान नहीं दे सकते। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और कहा था कि अगर वे कुछ अच्छा करते हैं तो उनकी सराहना होनी चाहिए। थरूर के इस बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई थी, इस पर थरूर ने कहा कि सभी को अपने विचारों की अभिव्यक्ति करने का अधिकार है।

Seema Sharma

Advertising