थरूर बोले-मेट्रो मैन श्रीधरन के पास कोई राजनीतिक अनुभव नहीं, BJP केरल में नहीं दिखा पाएगी जलवा

Sunday, Feb 21, 2021 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेट्रो मैन ई. श्रीधरन के भाजपा में शामिल होने की खबर पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है, केरल चुनाव में उनका प्रभाव न्यूनतम रहने की उम्मीद है। थरूर ने कहा कि भाजपा केरल चुनाव में कुछ सीटों को छोड़कर गंभीर दावेदार नहीं है, उसने पिछली बार जो एक सीट जीती थी, उस प्रदर्शन में सुधार करना उसके लिए मुश्किल होगा, इस बार भी वो जलवा नहीं दिखा पाएगी। बता दें कि भाजपा का दामन थामने पर ई श्रीधरन ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है और पार्टी के जीतने पर वह मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा को इस साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत मिलती है तो उनका ध्यान बड़े स्तर पर आधारभूत संरचना का विकास करना और राज्य को कर्ज के जाल से निकालना होगा।

 

‘मेट्रो मैन' के नाम से मशहूर और आधारभूत ढांचे से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं के विकास में अपनी कुशलता दिखा चुके श्रीधरन ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पार्टी कहेगी तो मुख्यमंत्री का पद भी संभाल सकते हैं। श्रीधरन (88) ने स्पष्ट कर दिया कि राज्यपाल पद संभालने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह ‘‘संवैधानिक पद है और इसके पास कोई शक्ति नहीं है'' और वह ऐसे पद पर रहकर राज्य के लिए कोई सकारात्मक योगदान नहीं दे पाएंगे। फिलहाल, श्रीधरन केरल में एक पुल के पुनर्निर्माण से जुड़ी परियोजना पर काम कर रहे हैं और इस महीने के अंत में पेशेवराना दायित्व से मुक्त हो जाएंगे।

Seema Sharma

Advertising