थरूर की याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से किया जवाब तलब

Monday, Apr 29, 2019 - 09:35 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता शशि थरूर की याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। थरूर ने याचिका में विदेश यात्रा की अनुमति मांगी है।

विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और उसे मंगलवार तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए। मंगलवार को ही इस मामले पर सुनवाई होगी। थरूर ने अदालत से पांच मई से 20 मई तक अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति मांगी है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पर आईपीसी की धारा 498-ए और धारा 306 के तहत आरोप लगाए गए हैं लेकिन उन्हें मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया। पुष्कर 17 जनवरी 2014 की रात को शहर के एक लग्जरी होटल में अपने कमरे में मृत पायी गई थीं। दंपति होटल में ठहरा हुआ था क्योंकि थरूर के सरकारी बंगले में उस समय मरम्मत का काम चल रहा था।

Yaspal

Advertising