'हिंदू पाकिस्तान' टिप्पणी पर फंसे थरूर, कोलकाता की अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

Tuesday, Aug 13, 2019 - 09:38 PM (IST)

कोलकाताः यहां की एक अदालत ने ‘‘हिंदू पाकिस्तान'' वाले कथित बयान को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ मंगलवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। थरूर ने कथित तौर पर कहा था कि भाजपा फिर से संविधान लिखेगी और एक ‘‘हिंदू पाकिस्तान'' के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी।

कांग्रेस नेता के इस कथित बयान से विवाद पैदा हो गया था और भगवा पार्टी ने मांग की थी कि थरूर इस बयान के लिए माफी मांगे। मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिपंजन सेन ने वकील सुमित चौधरी की याचिका पर थरूर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। इस मामले पर अगली सुनवाई 24 सितम्बर को होगी।

लोकसभा चुनाव के दौरान शशि थरूर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है, तो इससे देश 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा। तिरुअंनंतपुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शशि थरूर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर जीतती है, तो वह नया संविधान लिखेगी, जिससे यह देश पाकिस्तान बनने की राह पर प्रशस्त होगा। जहां, अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मामन नहीं किया जाता है।

Yaspal

Advertising