थरूर का PM मोदी से सवाल- मुस्लिम टोपी और हरे रंग से परहेज क्यों?

Monday, Aug 06, 2018 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मुस्लिम टोपी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम से सवाल किया कि वह अपने सिर पर अलग-अलग तरह की पगड़ी तो पहन लेते हैं लेकिन मुस्लिम टोपी पहनने से क्यों बचते हैं? उन्होंने कहा ​कि मोदी को तरह तरह के कपड़ों में देखा गया है लेकिन वह हरे रंग को क्यों ना कहते हैं। 

हर कपड़े में देखें गए हैं मोदी 
तिरुवनंतपुरम में आयोजित 'नफरत के खिलाफ: वर्तमान भारत में हिंसा और असहनशीलता' कार्यक्रम में थरूर ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया भर में घूमते हैं, जहां वह अलग-अलग तरीके के कपड़े पहनते हैंं। वह देश-विदेश का हर परिधान पहनते हैं लेकिन उन्हे कभी किसी ने हरे रंग के कपड़े पहने नहीं देखा। 


मोदी शासन काल में हुआ 90 फीसदी अपराध
वहीं इस दौरान शशि थरूर ने मोदी कार्यकाल में दंगों का आंकड़ा भी सामने रखा। उन्होंने दावा किया कि चार साल के मोदी शासन काल में 2920 दंगे हुए। इन दंगों में 389 लोगों की हत्या हुई और 8 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 4 साल में गोरक्षा के नाम पर जमकर हिंसा हुई है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 90 फीसदी अपराध भाजपा शासित प्रदेशों में हुए हैं। 


स्‍वामी अग्निवेश ने भाजपा पर साधा निशाना 
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ बदसलूकी करने वालों की भी जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर स्‍वामी विवेकानंद आज भारत में होते तो वो भी उन गुंडों के निशाने पर होते जिन्‍होंने स्‍वामी अग्निवेश पर हमला किया। वो उनके चेहरे पर भी फेंकने के लिए इंजन का तेल लाते और उन्हें गिराकर लातों से पीटते। फिर वो भी कहते कि इंसानियत सबसे जरूरी है। इस कार्यक्रम में स्‍वामी अग्निवेश भी शरीक हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अमित शाह के साथ पार्टी और आरएसएस पर कब्जा कर लिया है।

vasudha

Advertising