''जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल'' में पिस्तौल लेकर पहुंचे थरूर, एयरपोर्ट पर 35 मिनट तक रोका

Thursday, Jan 25, 2018 - 04:28 PM (IST)

जयपुर: विश्व प्रसिद्ध 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' का आगाज आज से हो गया है। जयपुर के डिग्गी पैलेस में आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय फेस्टिवल में सम्मलित होने के लिए दुनिया भर से बुद्धिजीवियों का जयपुर पहुंचना प्रारंभ हो गया है। फेस्टिवल में हिस्सा लेने कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी जयपुर पहुंचे लेकिन उनके वहां पहुंचते ही विवाद हो गया। दरअसल थरूर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल साथ लेकर जयपुर गए हैं। उनके पास पिस्तौल होने की वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। करीब 35 मिनट तक एयरपोर्ट पर उन्हें जाच-पड़ताल के लिए रोका गया।  फिल्म पद्मावत के चलते एयरपोर्ट पर काफी सख्ती है और ऐसे में थरूर के पास पिस्तौल होने पर मामला गरमा गया।

पद्मावत को लेकर हो रहे विरोध के कारण जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल काफी चर्चा में है। इस कार्यक्रम में मशहूर लेखक प्रसून जोशी और लेखक जावेद अख्तर भी आने वाले थे लेकिन करणी सेना के विरोध को देखते हुए वे दोनों ही इसमें शामिल होने नहीं पहुंचे। प्रसून जोशी और जावेद अख्तर ने करणी सेना का विरोध किया था कि इस तरह डरा कर फिल्म को रोकना गलत है। अख्तर ने कहा था, ''राजपूत-रजवाड़े अंग्रेजों से तो कभी लड़े नहीं और अब सड़कों पर उतर रहे हैं। ये जो राणा लोग हैं, महाराजे हैं, ये 200 साल तक अंग्रेज के दरबार में खड़े रहे, तब उनकी राजपूती कहां थी? ये तो राजा ही इसीलिए हैं, क्योंकि इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार की थी।'' प्रसून जोशी का विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि वे सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष हैं। राजस्थान सरकार ने प्रसून जोशी को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया था लेकिन अभी उनके आने पर असंमजस की स्थिति है।

Advertising