महाराष्ट्र में गरजे उद्धव ठाकरे, कहा- ये चुनाव अस्तित्व की लड़ाई, या तो तुम रहोगे या मैं
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 09:27 PM (IST)
महाराष्ट्र : शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपने भाषण में स्पष्ट रूप से कहा कि कई नेताओं ने उन्हें बताया कि उन्होंने देश को दिशा दिखाई है और किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी जो सरकार के खिलाफ बोले, लेकिन शिवसेना ने ये साहसिक कदम उठाया। ठाकरे ने दावा किया कि सत्ता पक्ष के लोग राजनीति के "नपुंसक" हैं जिन्होंने उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन शिवसेना झुकी नहीं। ठाकरे ने कहा, “हमने ऐसा लड़ा कि उनके पसीने छूट गए। मैं कभी पार्षद भी नहीं बना, लेकिन सीधे मुख्यमंत्री बन गया। यह हमारी आखिरी लड़ाई है। अगर हम ये चुनाव जीत गए, तो इस देश में हमें कोई चुनौती नहीं दे सकता।”
सत्ता में आने के बाद वे MMRDA को रद्द कर देंगे
उद्धव ने आगे कहा कि यह लड़ाई सिर्फ शिवसेना के अस्तित्व की नहीं, बल्कि मुंबई के अस्तित्व की है। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए मुंबई आने वाले लोगों को धमकी दी और कहा कि हम आपकी बाकी गर्मी भी निकाल देंगे। ठाकरे ने स्पष्ट किया कि सत्ता में आने के बाद वे MMRDA को रद्द कर देंगे और इसे मुंबई के बाहर फेंक देंगे। उन्होंने यूपी, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक की लड़ाई की तुलना करते हुए कहा कि हम तो शिवाजी महाराज के राज्य से हैं और इस लड़ाई को हर हाल में जीतेंगे।
कोई कहे कि मराठी आदमी को नौकरी नहीं देंगे...
ठाकरे ने कहा, "आप कुछ भी छीन लीजिए, लेकिन हम सत्ता लेकर आएंगे। जहां कोई कहे कि मराठी आदमी को नौकरी नहीं देंगे, उसे थप्पड़ मार दो। बालासाहेब के नाम लेने की इनकी औकात नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता में आने के बाद वे पहले धारावी के टेंडर को रद्द करेंगे। ठाकरे ने बताया कि उनका केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें अपना 'शिवसेना' नाम चाहिए। जब तक यह नहीं होता, वे मशाल का प्रचार करेंगे और हर घर तक मशाल पहुंचाएंगे।
या तो तुम रहोगे या मैं रहूंगा
उद्धव ठाकरे ने मुसलमानों और ईसाई समाज के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे बड़े पैमाने पर शिवसेना के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने संबोधन में दगाबाज़ी करने वालों से सतर्क रहने की अपील की और आश्वस्त किया कि शिवसैनिकों की एकजुटता के साथ वे इस लड़ाई को जीतेंगे। ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फडणवीस ने उनके और आदित्य ठाकरे को जेल में डालने की साजिश रची थी। उन्होंने चेतावनी दी कि अब स्थिति ऐसी है कि या तो तुम रहेंगे या वे खुद रहेंगे।ठाकरे ने कहा कि शिवसेना पर हमला करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।