टेस्ला ने तिब्बत में खोला सोलर पावर्ड चार्जिंग स्टेशन

Wednesday, Jun 23, 2021 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी टेस्ला ने तिब्बत की राजधानी ल्हासा में अपना सोलर पावर्ड चार्जिंग स्टेशन शुरू किया है। यह कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए लगाई गई चीन में पहली सुविधा है। इस बात की जानकारी कंपनी ने बुधवार को एक वीबो पोस्ट के जरिए दी है। आपको बता दें कि तिब्बत में टेस्ला का कोई शोरूम नहीं है और यहां रहने वाले लोग भी काफी गरीब हैं।

टेस्ला का कहना है कि यहां पहाड़ी क्षेत्र में पर्याप्त धूप है इसी लिए यहां इस चार्जिंग स्टेशन को लगाया गया है। चीन टेस्ला की दूसरी सबसे बड़ी मार्केट है, लेकिन यह चार्जिंग स्टेशन अभी पहला ही है जिसे कि चीन में शुरू किया गया है।

आपको बता दें कि टेस्ला ने वर्ष 2016 में 2.6 बिलीयन अमेरिकी डॉलर से सोलर बिजनेस शुरू किया था और कैलिफोर्निया में सोलर सिटी तैयार की थी। सोलर सर्विसेज में कंपनी सोलर रूफ और एक पावर जेनरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती है जिसे कि नोर्मल रूफ टायल्स के साथ लगाया जाता है।

Hitesh

Advertising