मुंबई में खुलेगा भारत का पहला Tesla चार्जिंग स्टेशन, लॉन्च डेट हुई घोषित

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 06:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दुनिया की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपने पहले चार्जिंग स्टेशन की लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह चार्जिंग स्टेशन मुंबई के वन बीकेसी (One BKC) में स्थित होगा और 4 अगस्त 2025, सोमवार से आधिकारिक रूप से चालू हो जाएगा।

फास्ट और रेगुलर चार्जिंग की सुविधा

इस सुपरचार्जिंग स्टेशन पर ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग और रेगुलर चार्जिंग दोनों सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्टेशन पर कुल चार V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल लगाए गए हैं, जो 250kW तक की हाई-स्पीड DC चार्जिंग देने में सक्षम होंगे। इस सुविधा के लिए ग्राहकों को ₹24 प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त, चार्जिंग स्टेशन पर चार AC डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल भी उपलब्ध रहेंगे, जो 11kW की चार्जिंग स्पीड देंगे। इनकी दर ₹14 प्रति यूनिट तय की गई है।

अत्याधुनिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी

टेस्ला ने जानकारी दी है कि मुंबई का यह स्टेशन भारत में बनाए जा रहे आठ सुपरचार्जिंग स्टेशनों में से पहला है। इसमें इस्तेमाल किए गए V4 सुपरचार्जर इतने तेज़ हैं कि Tesla Model Y को सिर्फ 15 मिनट में लगभग 267 किलोमीटर की रेंज दी जा सकती है। यह दूरी इतनी है कि एक ग्राहक मुंबई एयरपोर्ट से गेटवे ऑफ इंडिया तक पांच बार आ-जा सकता है। कंपनी का दावा है कि उनके सुपरचार्जर का 99.95% अपटाइम रहता है, यानी ये लगभग हर समय ऑपरेशनल रहते हैं। साथ ही, टेस्ला की कारें चार्जिंग से पहले स्मार्ट बैटरी प्री-कंडीशनिंग करती हैं, जिससे चार्जिंग स्पीड और बेहतर हो जाती है।

भारत में टेस्ला का डिजाइन स्टूडियो भी हुआ लॉन्च

चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत के साथ ही टेस्ला ने भारत में अपना ऑनलाइन डिजाइन स्टूडियो भी लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए ग्राहक अब देश के किसी भी हिस्से से अपनी पसंद की टेस्ला कार को कस्टमाइज़ और बुक कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने अपनी लोकप्रिय SUV Model Y की बुकिंग शुरू की है। इसकी डिलीवरी सबसे पहले मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे प्रमुख शहरों में की जाएगी। डिलीवरी की शुरुआत 2025 की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के बीच की जाएगी। ग्राहक Tesla मोबाइल ऐप के जरिए न केवल अपनी बुकिंग और डिलीवरी की स्थिति देख सकेंगे, बल्कि चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन, चार्जिंग प्रोग्रेस और भुगतान से जुड़ी जानकारी भी आसानी से ट्रैक कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News