Jammu-Kashmir: के बडगाम में आतंकियों ने की फायरिंग, दो बाहरी व्यक्तियों को लगी गोली, सर्च ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 11:30 PM (IST)
नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गोली मार दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर जिले के मागम के मजहामा इलाके में गोली लगने से सूफियान और उस्मान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पिछले महीने केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से कश्मीर घाटी में यह पांचवां आतंकवादी हमला है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने इस हमले की निंदा की।
एनसी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल से जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘एनसी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मजहामा, बडगाम में आम लोगों पर आतंकवादी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है और हिंसा के इस कृत्य की कड़ी निंदा की है।'' घाटी में राजनीतिक दलों ने इस हमले की निंदा की है। केंद्र शासित प्रदेश में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के सांसद आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी ने सवाल किया कि ‘‘हालिया चुनावों के तुरंत बाद इन हमलों में अचानक वृद्धि क्यों हुई?''
श्रीनगर से लोकसभा सदस्य मेहदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘बडगाम के मजहामा में आम लोगों पर आतंकवादी हमले की खबर से दुखी हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर सीधे नियंत्रण रखने वाली भाजपा सरकार को इन बार-बार की विफलताओं के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। मैं यह भी पूछना चाहता हूं कि हाल के चुनावों के तुरंत बाद इन हमलों में अचानक वृद्धि क्यों हुई?''
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने सरकार से ‘‘ऐसे अमानवीय, शर्मनाक और कायरतापूर्ण कृत्यों'' को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया। अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने इस हमले को कायरता का सबसे विकृत स्वरूप बताया। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने एक बार फिर प्रवासी मजदूरों पर हमला किया है, इस बार मजहामा में, जिसमें दो लोग घायल हो गए। यह हमलावरों की ओर से कायरता का सबसे विकृत स्वरूप है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सुरक्षा एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमलावरों पकड़ा जाए और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए।''
सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने इसे निरर्थक हिंसा करार दिया। पार्टी ने ‘एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘हम दो निर्दोष व्यक्तियों उत्तर प्रदेश के सुफियान और उस्मान पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं। दोनों को आज बडगाम में आतंकवादियों ने गोली मार दी। इस हिंसा में वे घायल हो गए हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।''
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में निर्वाचित सरकार के गठन के बाद से कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा किया गया यह पांचवां हमला है। पर्यटक स्थल गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सेना के वाहन पर 24 अक्टूबर को हुए आतंकवादी हमले में दो सैनिक और दो पोर्टर मारे गए थे, जबकि एक अन्य पोर्टर और एक सैनिक घायल हो गए।
इससे पहले दिन में आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर शुभम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया था। आतंकवादियों ने 20 अक्टूबर को गंदेरबल के गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल पर एक स्थानीय चिकित्सक और छह प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।