आतंकियों का खतरनाक प्लान, वीरान द्वीपों के रास्ते कर सकते हैं भारत पर हमला

Thursday, Dec 08, 2016 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय की संसदीय कमेटी ने गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया है कि वीरान पड़े द्वीपों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है। कमेटी ने कहा कि आतंकवादी भारत में हमले करने के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गृह मंत्रालय ने कहा भारत के तटीय इलाकों पर लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से आतंकी गतिविधियों के खतरे को लेकर समय-समय पर चेतावनी दी जाती है। म्यांमार मछुआरों और समुद्र के रास्ते म्यांमार जा रहे रोहिंग्या मुसलमानों की वजह से अंडमान और निकोबार द्वीप की सुरक्षा पर असर पड़ सकता है और इसकी सूचना भी गृह मंत्रालय को दे दी गई है। संसदीय कमेटी ने कहा कि मरीन पुलिस को विदेशों से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए चौकस रहना चाहिए।

Advertising