कश्मीर में उड़ी जैसे बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में आतंकवादी

Wednesday, Sep 06, 2017 - 09:03 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तानी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में उड़ी जैसे बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस तरह की खुफिया सूचना के मद्देनजर सुरक्षा एजैंसियों को ज्यादा अलर्ट कर दिया गया है। पिछले साल 18 सितम्बर को बारामूला जिले के उड़ी स्थित आर्मी कैम्प पर 4 आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 19 सैनिक शहीद हो गए थे। इसी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया था तथा जवाब में भारतीय सेना ने सीमा पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकियों के कई लॉचिंग पैड तबाह कर दिए थे।

सुरक्षा एजैंसियों को सूचना मिली है कि उड़ी हमले के एक साल पूरा होने से पहले 15 आतंकवादी मिल कर किसी बड़े आतंकवादी हमले की तैयारी में हैं। हालांकि इन आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है। इनके निशाने पर पुलवामा का इलाका बताया गया है। सूत्रों का कहना है कि घाटी में करीब 200 आतंकवादी एक्टिव हैं। यह भी सूचना है कि करीब 450 आतंकवादी घुसपैठ के लिए सीमा पर तैयार बैठे हैं।

Advertising