बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस में सामने आई आतंकियों की असल तस्वीर

Saturday, Mar 23, 2024 - 01:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट में जांच एजेंसी NIA काफी समय से जांच कर रही है। जांच के दौरान कुछ सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई थीं, लेकिन उस समय आरोपियों की पुष्टि नहीं हो सकी थी। इसके लिए जांच एजेंसी ने आरोपी को ढ़ूढने के लिए इनामी राशि का भी ऐलान किया था।

एक बार इस मामले में संदिग्ध की तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में दिख रहा संदिग्ध आतंकी Musaavir Hussain Shazib है। मामले की तफ्तीश में मिले इनपुट के आधार पर और संदिग्ध का जो हुलिया सीसीटीवी में कैद हुआ है, वो musaavir से काफी मेल खाता है।

वहीं सूत्रों का ऐसा कहना है कि हमले में इस आतंकी का साथ देने वाले साथी की पहचान भी की जा चुकी है। इस साजिश में Shazib के साथ अब्दुल माथेरन ताहा भी शामिल था। यह NIA का वाटेंड आरोपी है और इन दोनों पर एजेंसी ने 3-3 लाख का इनाम रखा हुआ था।

 

 

 

Radhika

Advertising