जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने की तीसरी बरसी की पूर्व संध्या पर पुलवामा में आतंकियों ने किया ग्रेनेड अटैक

Thursday, Aug 04, 2022 - 10:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादियों ने पुलवामा के गदूरा इलाके में बाहर से आये श्रमिकों पर ग्रेनेड फेंके। इस आतंकी घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये। फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है।''

इस साल की शुरुआत में आतंकियों ने गैर स्थानीय श्रमिकों पर हमले बढ़ा दिया थे, लेकिन इस तरह के लक्षित हमलों में पिछले करीब दो महीने से कमी आई थी। जम्मू-कश्मीर में यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब घाटी से धारा 370 हटने के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं। बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई थी।

Yaspal

Advertising