राजौरी में आतंकियों ने सेना की गाड़ी को बनाया निशाना, बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 02:25 PM (IST)

नैशनल डैस्क : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की। यह घटना सुंदरबनी सेक्टर में करीब 12:45 बजे हुई। हमले के बाद, सुरक्षा बलों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, हालांकि इस हमले में किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब सेना द्वारा इलाके में पहले से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। सुंदरबनी इलाका एलओसी से सटा हुआ है और पाकिस्तान सीमा के पास होने के कारण सुरक्षा बलों द्वारा यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

इस समय सेना ही पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है, और पुलिस को वहां प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। फिलहाल, इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हालांकि, सेना ने अब तक इस हमले पर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।

इससे पहले, भारतीय सेना ने 7 फरवरी को पाकिस्तान के सात घुसपैठियों को मार गिराया था, जो क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे हमले क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को चुनौतीपूर्ण बनाए रखते हैं, लेकिन भारतीय सेना ने हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है और किसी भी प्रकार के आतंकवादी हमलों का मुकाबला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News