जम्मू कश्मीर: सचिवालय में तैनात CRPF जवानों पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे आतंकी

Friday, Sep 25, 2020 - 09:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है। दक्षिण कश्मीर के मिनी सचिवालय में तैनात CRPF पार्टी पर आतंकवादियों ने हमला किया। हालांकि इस हमले में अब तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह आतंकियों ने मिनी सचिवालय के मुख्य गेट पर सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग की। जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। आतंकियों को भागता देख कुछ जवान उनके पीछे गए लेकिन वह आसपास इलाके में छिप गए।

अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हमलावरों ने एडवोकेट बाबर कादरी पर जानलेवा हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई। 

vasudha

Advertising