दिल्ली दहलाने की फिराक में आतंकी, लाल किला और PMO निशाने पर

Thursday, Jul 26, 2018 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्लीः आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के निशाने पर लाल किला और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक करीब 12 आतंकी दिल्ली में घुस चुके हैं। आतंकियों के राजधानी में घुसने की सूचना के तहत 15 अगस्त पर अलर्ट जारी किया है। खूफिया जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन दिल्ली में बड़े हमले की योजना बना रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक यूपी एटीएस और वेस्ट बंगाल पुलिस द्वारा नोएडा से पकड़े गए जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के 2 संदिग्ध आतंकियों से भी दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आकिर उनकी दिल्ली में क्या योजना है और उनका किसी आतंकवादी घटना को अंजाम देने वालों से कोई ताल्लुक तो नहीं है।

आईबी, रॉ और दूसरी एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में अलर्ट किया है। आतंकी 15 अगस्त से पहले या उसी दिन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल किसी खास ऑपरेशन पर काम कर रही है।

Seema Sharma

Advertising