J&K के IGP बोले-घाटी में आत्मघाती हमले की फिराक में था मारा गया आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Friday, Nov 12, 2021 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: श्रीनगर में मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी को शहर में आत्मघाती हमला करने का काम सौंपा गया था और वह आतंकवादी संगठन मुजाहिदीन गजवत उल हिंद का सदस्य था। वहीं, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक हिजबुल मुजाहिदीन (HM) का जिला कमांडर है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। श्रीनगर में मारा गया आतंकवादी फरवरी 2019 में पुलवामा के लेथपोरा में हुए आत्मघाती हमले के एक आरोपी का रिश्तेदार था, जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे।

 

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने ट्वीट किया कि श्रीनगर में मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के ख्रेव के आमिर रियाज के तौर पर हुई है, जो घोषित आंतकवादी संगठन मुजाहिदीन गजवत उल हिंद का सदस्य था। वह लेथपोरा आतंकवादी हमले के एक अरोपी का रिश्तेदार था और उसे आत्मघाती हमला करने का काम सौंपा गया था। मुठभेड़ श्रीनगर के बेमिना इलाके की हमदानिया कॉलोनी इलाके में गुरुवार शाम शुरू हुई थी। मुठभेड़ स्थल से आतंकवादी का शव और एक एके राइफल तथा कुछ गोला बारूद बरामद हुआ है।

 

मुजाहिदीन गजवत उल हिंद ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके तीन सदस्यों ने CRPF के एक शिविर पर हमला किया। इस बीच पुलिस ने बताया कि कुलगाम हमले में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक हिजबुल मुजाहिदीन (HM) का जिला कमांडर है। पुलिस ने ट्वीट किया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन (HM) के जिला कमांडर शिराज मोल्वी और यावर भट के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि शिराज 2016 से सक्रिय था और युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल करने में उसकी भूमिका थी। वह कई आम नागरिकों की हत्या के मामलों में भी शामिल था। कश्मीर के IGP ने कहा कि यह (आतंकवादियों का मारा जाना) हमारे लिए एक बड़ी सफलता है। कुलगाम के चावाल्गम में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करने के बाद तलाश अभियान शुरू किया था, उसके बाद ही यह मुठभेड़ शुरू हुई। 

Seema Sharma

Advertising