NSA अजीत डोभाल बोले- अफगानिस्तान में आतंकवादी ‘नेटवर्क'' बना गंभीर चिंता का विषय

Tuesday, Dec 06, 2022 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत पहली बार सुरक्षा अधिकारियों के एक सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। दिल्ली में मंगलवार को भारत-मध्य एशिया की पहली बैठक हुई और इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) अजीत डोभाल ने की। इस सम्मेलन में कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए हैं। इस दौरान डोभाल ने कहा कि मध्य-एशिया हमारा विस्तारित पड़ोसी है, हम इस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। डोभाल ने कहा कि वित्त पोषण आतंकवाद का आधार है, आतंकवाद के वित्त पोषण को रोकना हम सभी की एक समान प्राथमिकता होनी चाहिए।

 

डोभाल के संबोधन के प्रमुख अंश

  • शांतिपूर्ण, सुरक्षित, समृद्ध मध्य-एशिया में हमारा साझा हित है।
  • अफगानिस्तान एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसे लेकर सब चिंतित हैं।
  • अफगानिस्तान में तात्कालिक प्राथमिकताओं के संबंध में भारत के लक्ष्य हम में से कई लोगों के समान हैं।
  • अफगानिस्तान सहित क्षेत्र में आतंकवादी ‘नेटवर्क' की मौजूदगी गंभीर चिंता का विषय है।
  • वित्त पोषण आतंकवाद का आधार है, आतंकवाद के वित्त पोषण को रोकना हम सभी की एक समान प्राथमिकता होनी चाहिए।
  • हमें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से प्रासंगिक आतंकवाद रोधी समझौतों में निहित दायित्वों को पूरा करने का आह्वान करना चाहिए।
  • मध्य एशियाई देशों के साथ संपर्क भारत की प्रमुख प्राथमिकता बनी हुई है।
  • भारत क्षेत्र में सहयोग, निवेश और संपर्क कायम करने को तैयार है।
  • संपर्क का विस्तार करते समय यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि ये कदम परामर्श से उठाए जाएं।

Seema Sharma

Advertising