ISI की सुरक्षा में बैठा है पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड

Thursday, May 26, 2016 - 02:08 AM (IST)

नई दिल्ली: पठानकोट आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रऊफ और दो अन्य साजिशकर्ताओं कासिफ जान और शहीद लतीफ को आईएसआई ने सेफ हाऊस में पनाह दी है।
 
खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि पठानकोट हमले को लेकर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से आईएसआई ने मसूद अजहर को बहावलपुर में आईएसआई के सेफ हाउस में रखा है। मसूद अजहर पर ही 2 जनवरी को सीमापार से आतंकी भेजकर पठानकोट एयरबेस पर हमला कराने का आरोप है। हमले में सुरक्षाबलों के सात जवान शहीद हुए थे।
 
कुछ दिन पहले पठानकोट हमले से जुड़े मसूद अजहर, रऊफ सहित 2 अन्य हैंडलर के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी हुआ है, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार पर इन्हें पकडऩे का दबाव बढ़ गया है। आईएसआई का सेफ हाउस देने मकसद आतंकियों को भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर से बचाने की चाल है।
Advertising