श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, एक आतंकी ढेर, दूसरा फरार

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 10:00 PM (IST)


श्रीनगर: स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर कश्मीर में आतंकियों ने पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश की। श्रीनगर के नाटीपोरा में आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया और दूसरा फरार हो गया।


क्श्मीर जोन पुलिस ने इस संदर्भ में टवीट् कर जानकारी दी। पुलिस के अनुसार नाटीपोरा में आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई तो एक आतंकी मारा गया। मौके से हथियार भी बरामद किये गये हैं।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। दूसरे आतंकी तलाश जारी है।

 


आपको बता दें कि कल कश्मीर में आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके के एक स्कूल में दो शिक्षकों की बेरहमी से हत्या कर दी। इससे पहले तीन स्थानीय नागरिकों को मार दिया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News