जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी 2018 में पाकिस्तान गया था: पुलिस

Tuesday, Aug 10, 2021 - 07:32 PM (IST)


जम्मू : पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पिछले सप्ताह मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक फरवरी 2018 में वैध भारतीय पासपोर्ट पर पाकिस्तान गया था।राजौरी जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए थे।

 

अभियान का नेतृत्व करने वाली राजौरी एसपी शीमा नबी कस्बा ने कहा, "आतंकवादियों में से एक (जो मुठभेड़ में मारा गया था) की पहचान रामनगरी (शोपियां जिले) के मोहम्मद यूसुफ तांत्रे के बेटे रमीस अहमद तांत्रे के रूप में हुई। उसने फरवरी 2018 में वैध भारतीय पासपोर्ट पर पाकिस्तान की यात्रा की थी।" उन्होंने बताया कि उसके बाद रमीस के लौटने का पता नहीं चला।

 

एसपी ने कहा, "इसकी आगे जांच की जा रही है।" उन्होंने बताया कि दूसरे आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। छह अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस को पंगई गांव में आतंकियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिली थी। 

 

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी के दौरान, मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया।

इस संबंध में थानामंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
 

Monika Jamwal

Advertising