राजोरी में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 04:52 PM (IST)

राजोरी: सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार को सुरक्षाबलों ने राजोरी में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुये भारी मात्रा में हथियार बरामद किये। पुलिस के अनुसार यह ठिकाना एक जंगल के बीच में था और सामान देखकर अन्दाजा लगाया जा सकता ळै कि आतंकवादी कुछ बड़ा करने की फिराक में थे। जो सामान मिला है उसमें एक यूबीजीएल, 11 यूबीजएल ग्रेनेड, 14 एके मैगजीन, 2 चीनी पिस्तौल और मैगजीन, चीनी ग्रेनेड, आईईडी और डेटोनेटर, प्रेशर माइन? 6 पीका राउंड और 920 एके की गोलियां।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News

Recommended News