बडगाम के सुखनाग नाले से मिला अज्ञत आतंकी का शव, चार दिन पहले हुई थी मुठभेड़

Saturday, Sep 12, 2020 - 02:06 PM (IST)

कश्मीर :बडगाम जिले के कवासू इलाके से एक आतंकी का शव बरामद हुआ है। आतंकी चार दिन पहले सुरक्षाबलों पर फायरिंग करके घायल हालत में भाग गया था। गोली लगने के बाद उसने नहर में छलांग लगा दी थी। चार दिनों की सर्च के बाद उसके शव को बरामद कर लिया गया है। 


जानकारी के अनुसार, ७ सितंबर को एक सूचना के आधार पर पुलिस, सेना की २ आरआर तथा सीआरपीएफ ने कवासू इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में बाकी आतंकी तो मौके से भागने में कामयाब हुए थे लेकिन एक आतंकी को गोली लग गई थी।

 

इस आतंकी ने पास ही एक नहर में छलांग लगा दी थी। उसके बाद चार दिनों से आतंकी की तलाश की जा रही थी। अब उस आतंकी के शव को बरामद कर लिया गया। उसका शव नहर से बरामद हुआ है। आतंकी की पहचान जैश के आविक लोन निवासी शोपिया के रूप में हुई है। वह स्थानीय आतंकी था।
उसके परिजन को सूचित कर दिया गया है। आतंकी के पास से फिलहाल कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।

Monika Jamwal

Advertising