श्रीनगर में आतंकी हमले में दो सीआरपीएफ कर्मी शहीद, दो अन्य घायल

Thursday, Mar 25, 2021 - 09:19 PM (IST)

श्रीनगर :  श्रीनगर के लॉवेपोरा इलाके में बृहस्पतिवार को हुए एक आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कर्मी शहीद हो गए जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।  पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पारिम्पोरा पुलिस थाना क्षेत्र के लॉवेपोरा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कर्मियों पर गोलियां चलाईं। 

अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ के चार कर्मी इस हमले के दौरान घायल हुए और उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने से पहले ही एक अधिकारी की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि घायल जवानों को बाद में यहां एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहीद अधिकारी की पहचान उपनिरीक्षक मंगा राम देवबर्मन के तौर पर हुई है। इस हमले में कांस्टेबल नाजिम अली, जगन्नाथ रे और अशोक कुमार घायल हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि जिस जगह हमला हुआ उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर पहले भी कई हमले और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी हैं।

Monika Jamwal

Advertising