जम्मू कश्मीर में पुलवामा जैसा आतंकी हमला दोहराने की साजिश नाकाम, कार से IED बरामद

Thursday, May 28, 2020 - 09:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान एक बार फिर जम्मू कश्मीर में पुलवामा हमले जैसी साजिश रचने जा रहा था, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। पुलवामा के रजपुरा रोड के पास शादीपुरा के पास एक गाड़ी बरामद हुई है, जिसमें IED (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) प्लांट की गई थी। हालांकि पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने मिलकर इसे डिफ्यूज़ कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। 

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने बताया कि पुलवामा पुलिस, CRPF और सेना द्वारा समय पर इनपुट और कार्रवाई से वाहन-जनित IED विस्फोट की एक बड़ी घटना को टाल दिया गया है। सुरक्षाबलों को एक गाड़ी में IED होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी को हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी चला रहा था, जो कि शुरुआती गोलीबारी के बाद ही भाग गया। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले को देश भूल नहीं सका है। आतंकियों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ (CRPF) के ट्रक से टकरा दिया था, जिसमें 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने इस साजिश को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था। 


 

vasudha

Advertising