कुलगाम में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंककर आतंकी फरार, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Sunday, Sep 27, 2020 - 01:02 PM (IST)

श्रीनगर: शनिवार देर शाम आतंकियों ने कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। हालांकि गनीमत रही की निशाना चूक गया और ग्रेनेड टीम की दूसरी साइड फट गया। इस हमले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। हमला करने के बाद आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे।


बता दें कि सुरक्षाबलों की एक टीम शाम को इस इलाके में गश्त कर रही थी। यारीपोरा पुल के पास एक वाहन पर आए आतंकियों ने टीम पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड टीम से थोडी दूरी पर फटा। इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ।


इस हमले के बाद अतिरिक्त जवानों को मौके पर बुलाकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि आतंकी हमला करने के बाद वहां से भागने में कामयाब रहे।


वहीं, इससे पहले शुक्रवार सुबह आतंकियों ने मिनी सचिवालय के मुख्य गेट पर सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। आतंकियों को भागता देख कुछ जवान उनके पीछे गए लेकिन वह आसपास इलाके में छिप गए थे।

rajesh kumar

Advertising