BRICS देशों की बैठक में बोले PM मोदी- आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा, इसे रोकना जरूरी

Friday, Jun 28, 2019 - 09:50 AM (IST)

ओसाकाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट और ठोस लड़ाई का आह्वान करते हुए आतंकवाद के वित्त पोषण के साथ इस खतरे से निपटने के लिए वैश्विक बैठक के अपने नए विचार पर जोर दिया है। मोदी ने शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) नेताओं की अनौपचारिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद सारी मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद न केवल निर्दोष लोगों की जान लेता है, बल्कि यह आर्थिक प्रगति को बाधित करता है और सामाजिक स्थिरता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि आतंकवाद और नस्लवाद (जातिवाद) के वैश्विक खतरे से लड़ने के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘हाल ही में, मैंने आतंकवाद के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए एक वैश्विक सम्मेलन का आह्वान किया है। आतंकवादी खतरे के खिलाफ लड़ाई दुनिया की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक बन जानी चाहिए। मैं इस पर ब्राजील की भूमिका की सराहना करता हूं। एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए किर्गीजस्तान तथा मालदीव और श्रीलंका की अपनी हालिया यात्राओं के दौरान मोदी ने आतंकवाद से लड़ने की पुरजोर वकालत की थी। साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एक वैश्विक सम्मेलन के आयोजन का सुझाव दिया था।

Seema Sharma

Advertising