आतंकी के साथ आतंकी जैसा ही बर्ताव होना चाहिए : जितेंद्र सिंह

Tuesday, Mar 27, 2018 - 01:10 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाई जा सकती, और एक आतंकवादी के साथ आतंकवादी जैसा ही बर्ताव होना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि कश्मीर में बहुसंख्यक युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा की मुख्यधारा का हिस्सा है और वह उन असंख्य अवसरों से वंचित नहीं रहना चाहते जिनका लाभ देश के अन्य युवा उठा रहे हैं।

हुर्रियत के नए प्रमुख मोहम्मद अशरफ सेहराई ने अपने बेटे को कश्मीर में आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल होने से नहीं रोका, इस बारे में सिंह से सवाल पूछे गए। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाने के प्रयास भी निरंतर चल रहे हैं।’ उन्होंने कश्मीर में सुरक्षा बलों की भूमिका की भी प्रशंसा की।

Punjab Kesari

Advertising