नए साल की शाम दिल्ली-NCR में भयंकर जाम, घंटों रेंगती रहीं गाड़ियां

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 08:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नया साल और रविवार का दिन...ऐसे में दिल्ली में जाम न हो ऐसा हो नहीं सकता। दिल्ली-एनसीआर मे रविवार की शाम कई जगहों पर लंबा जाम लग गया। नए साल के अवसर पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने निकले। अक्षरधाम मंदिर, लोट्स टेंपल, लाल किला, कर्तव्य पथ और कुतुबमीनार समेत सभी पर्यटन स्थलों पर जबरदस्त भीड़ हो गई और शाम होते-होते सड़कों पर गाड़ियों का सैलाब आ गया। देखते ही देखते भयंकर जाम की स्थिति बन गई।
PunjabKesari
दिल्ली-NCR के ज्यादातर इलाकों में घंटों तक गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आईं। नोएडा से दिल्ली जाने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वहीं, नोएडा से दिल्ली जाने वाली सभी सड़कों पर भी यही स्थिति बनी रही. नोएडा से दिल्ली जाने वाले चिल्ला बॉर्डर, DND से पहले दलित प्रेरणास्थल पर भीषण जाम लगा रहा।
PunjabKesari
इन इलाकों में ज्यादा ट्रैफिक जाम
इसके अलावा महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 14A चिल्ला बॉर्डर और DND की रोड पर हजारों गाड़िया जाम में फंसी रहीं। वही अट्टा मार्केट से GIP मॉल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली रोड और फ्लाईओवर पर भी भीषण जाम लगा रहा। नोएडा में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम दलित प्रेरणास्थल, GIP मॉल और गार्डन गैलेरिया मॉल के आसपास देखा गया। वहीं, आश्रम पर फ्लाईओवर का काम चलने के कारण भी गाड़ियों की रफ्तार थम गई।
PunjabKesari
पुलिसवालों को करनी पड़ी मशक्कत
जाम में फंसने के कारण घर से घूमने के लिए निकले लोगों को मिनटों में तय होने वाले सफर के लिए घंटों का समय खराब करना पड़ा। जाम खुलवाने के लिए दिल्ली-NCR की पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी. चौराहों पर पुलिस वालों को घंटों तक ट्रैफिक मैनेजमेंट सुधारना पड़ा।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News