उत्तराखंडः दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू, विभाग ने कसी कमर

Sunday, Mar 04, 2018 - 01:32 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही है। इसको लेकर परीक्षा विभाग ने कमर कस ली है। इसके साथ-साथ छात्र भी परीक्षा की तैयारी में जुट गए है।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में दसवीं और बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरु होकर 24 मार्च तक  चलेंगी। इसको लेकर विगाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए उड़न दस्ते का गठन कर लिया गया है। 

बता दें कि राज्य के 1309 परीक्षा केंद्रों में सोमवार से परीक्षा आरम्भ हो रही है। इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 281826 परीक्षार्थी शमिल होंगे। उप-जिला मैजिस्ट्रेट ने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा को सफल और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी है।

Advertising