कश्मीर में भारी तनाव, श्रीनगर के कई इलाकों में पाबंदियां, रेल सेवा बंद

Friday, Jul 07, 2017 - 05:55 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर के कई इलाकों में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शनों की आशंकाओं में कफ्र्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। इन आशंकाओं के मद्देनजर कश्मीर के तमाम संवेदनशील हिस्सों में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को कश्मीर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद श्रीनगर समेत दक्षिण कश्मीर के कई संवेदनशील इलाकों में भारी हिंसा होने के इनपुट मिले हैं। इस सूचना के बाद से श्रीनगर के पुराने शहर समेत पुलवामा, शोपियां, बारामुला, बडग़ाम जिलों में भारी सुरक्षा की तैनाती की गई है।


ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के कई इलाकों में पाबंदियां लगाई गई हैं। घाटी में हिंसा की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को पांच थाना क्षेत्रों में पाबंदियां लागू की गई हैं। नौहट्टा, एम.आर. गंज, रैनावारी, खानयार तथा सफाकदल इलाके में एहतियातन पाबंदियां रहेंगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए।

 

 

Advertising