US इंटेलिजेंस रिपोर्ट में दावा,फिर बढ़ेगी भारत-PAK के बीच टेंशन, PM मोदी पहले से ज्यादा ताकत से देंगे जवाब

Wednesday, Apr 14, 2021 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका की ‘इंटेलिजेंस कम्यूनिटी' (खुफिया विभागों का समूह) ने संसद को सौंपी गई अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, पाकिस्तान द्वारा की गई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष उकसावे की कार्रवाई का जवाब पहले के मुकाबले अब और अधिक सैन्य ताकत से दे सकता है। ‘ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस' (ODNI) ने अमेरिकी कांग्रेस (संसद) को सौंपी अपनी वार्षिक ‘संकट समीक्षा रिपोर्ट' में कहा कि हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच पारंपरिक युद्ध होने की संभावना नहीं के बराबर है, फिर भी दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है। रिपोर्ट में कहा गया कि तनाव बढ़ने से परमाणु अस्त्र संपन्न दोनों देशों के बीच संघर्ष का खतरा बढ़ गया है।

 

कश्मीर में अशांति का हिंसक माहौल या भारत में आतंकवादी हमले से इसकी आशंका है। ODNI की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में चल रहे युद्ध से अमेरिकी सेनाओं पर सीधा प्रभाव पड़ता है और परमाणु अस्त्र संपन्न भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव विश्व के लिए चिंता का कारण हैं। अफगानिस्तान पर ओडीएनआई की रिपोर्ट ने कहा कि अगले साल के दौरान शांति समझौते की संभावना कम रहेगी।
 

Seema Sharma

Advertising