आने वाले सप्ताह में पडे़गी भीषण गर्मी, नई दिल्ली से कोलकाता तक बढे़गा तापमान

Friday, Apr 13, 2018 - 11:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अप्रैल के तीसरे सप्ताह से दिल्ली से लेकर कोलकाता तक तापमान अपने उच्चतम स्तर पर होगा। आने वाले हफ्ते के अंत से गर्मी का स्तर बढ़ना शुरू होगा जो अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगा। इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक करोड़ों लोगों पर गर्मी से बीमारी का खतरा मंडराने लगेगा।

मौसम वैज्ञानिक क्रिस्टिना पायदानोव्स्की ने कहा कि इस हफ्ते तापमान से कुछ राहत मिली है। लेकिन अगले हफ्ते के अंतिम दिनों से उत्तर भारत में तापमान पूरी तरह बदल जाएगा। तापमान में वृद्धि होने के साथ ही आंधी-बारिश की संभावना कम हो जाएगी। वहीं कोलकाता में हल्की नमी रहेगी। जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी हो सकती है। वहीं दूसरे तटीय क्षेत्रों में भी ऐसा ही असर देखने को मिलेगा। 

Yaspal

Advertising