तेलंगाना में तेलुगु देशम विधायक दल का टीआरएस में विलय

Wednesday, Apr 07, 2021 - 10:04 PM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) को झटका देते हुए उसके दो मौजूदा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपकर तेलुगु देशम विधायक दल का सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति विधायक दल (टीआरएसएलपी) में विलय का इरादा व्यक्त किया। 

इसे स्वीकार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर तेलुगु देशम विधायक दल (टीडीएलपी) के दो सदस्यों का टीआरएसएलपी में विलय की अनुमति दे दी। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में तेदेपा ने खम्मम जिले में दो सीटों पर जीत हासिल की थी। 

सूत्रों ने बताया कि अशवरोपेटा के तेदेपा विधायक मेचा नागेश्वर राव और सत्तुपल्ली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सांद्रा वेंकट वीरैया ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी और टीआरएसएलपी में पार्टी के विलय की इच्छा जतायी थी जिसे मुख्यमंत्री ने मान लिया था। 

Pardeep

Advertising